24 अप्रैल 2015

सांप्रदायि‍क ताकतों के खि‍लाफ उदयन की कलम कभी कमजोर नहीं पडी

--पांच पुस्‍तकों और एक सी डी का कि‍या गया लोकापर्ण 

--पुरानी स्‍मृति‍यां ताजी कर गये कलमकार  के पुराने मि‍त्र मि‍त्र 


(स्‍व उदयन शर्मा)
(उदयन शर्मा फाऊंडेशन ट्रस्‍ट के द्वारा प्रकाशि‍त पांच पुस्‍तकों
 का वि‍मोचन कि‍या गया)
आगरा: प्रख्‍यात पत्रकार स्व पत्रकार उदयन शर्मा की कलम का तीखापन हमेशा बना रहा,उनहोंने जमकर गरीबों के पक्ष में ओर सांप्रदायि‍क्‍ता के वि‍रोध में जमकर लि‍खा , यह कहना है पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री रामजीलाल समन का जो कि‍ गुरुवार को नागरी प्रचारि‍णी सभा और उदयन शर्मा फाऊंडेशन ट्रस्‍ट के संयुक्‍त तत्‍ववधान में आयोजि‍त स्‍मृति‍ समारोह को सम्‍बोधि‍त कर रहेथे ।
मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने कहा कि उदयन ने बहुत लमबी उमर तो नहीं पायी कि‍न्‍तु ¨हि‍न्‍दी  पत्रकारिता को एक नई दिशा जरूर दे गये।
राजा बलवंत सिंह कॉलेज के पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एवं वरि‍ष्‍ठ पत्रकार प्रो.एनआर स्मिथ ने कहा कि आगरा शहर ने ऐसे ¨हदी
पत्रकार दिए जिन्होंने पूरे देश में शहर का नाम रोशन किया, इनमें उदयन विशेष थे। समारोह में ट्रस्ट द्वारा आगरा के बारे में प्रकाशित पांच लघु पुस्तकों का विमोचन श्री सुमन ने किया। इसके साथ ही सरोज गौरिहार द्वारा लिखे भक्ति गीतों पर बनी सीडी का विमोचन आकांक्षा समिति की अध्यक्ष संगीता भटनागर ने किया। वरिष्ठ कवि सोम ठाकुर, पूर्व विधायक चौधरी बदन सिंह, चौधरी सुखराम सिंह, डॉ.जेएन टंडन, राम टंडन, डॉ.नारायण सिंह दुबे, शलभ शर्मा, डॉ.मंजरी शर्मा, डॉ.मधु भारद्वाज, सुधीर नारायन, केशव तलेगांवकर आदि ने भी वि‍चार अभि‍व्‍यक्‍ति‍यां कीं। उदयन शर्मा की पत्नी नीलिमा शर्मा, पुत्र कनिष्क शर्मा, पुत्रवधु दीपिका ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन हरीश सक्सेना चिमटी ने व धन्यवाद ज्ञापन सभा के मंत्री डॉ.चंद्रशेखर ने किया।
पूर्व में पुस्तकों के संपादक डॉ.प्रणवीर सिंह चौहान का ट्रस्ट की ओर से सम्मान किया गया। प्रारंभ में सरस्वती वंदना डॉ.शशि तिवारी ने प्रस्तुत की। प्रो.कमलेश नागर ने पांचों पुस्तकों की संक्षिप्त जानकारी दी। भारतीय जन नाट्य संघ के कलाकार डॉ.विजय शर्मा और मानस रघुवंशी ने जितेंद्र रघुवंशी द्वारा लिखित कविता सुनाई। सरोज गौरिहार ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।