28 अप्रैल 2015

कनाडा में मोदी के दिए बयान ' पिछली गंदगी साफ कर रहा हूं ' पर विपक्ष का हमला

नई दिल्ली।  कांग्रेस, बीएसपी, एसपी समेत सभी पार्टी के नेताओं ने पीएम मोदी द्वारा कनाडा  दौरे  दिए गए  बयान को लेकर  राज्यसभा में  सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि ऐसे बयान से मोदी ने देश और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को छति पहुंचाई है। बीएसपी प्रमुख  मायावती ने कहा कि भारत के बाहर हम सब एक हैं।  बाहर एक दूसरे की आलोचना नहीं..
करनी चाहिए।