नई दिल्ली। भूकंप से बुरी तरह प्रभावित नेपाल में अपने प्रयासों में तेजी लाते हुए भारतीय वायुसेना ने कल संकटग्रस्त में फंसे लोगों को राहत प्रदान की। वायुसेना ने पांच टन दूध, हल्के वाहन, आरओ सयंत्र, आक्सीजन रिजेनरेटर, दवाईंया, कंबल,चौदह टन खाद्य सामग्री( आईटीसी नूडल्स), तीन राष्ट्रीय आपदा राहत दल दल, दो फील्ड अस्पताल, दो वायुसेना संचार केंद्र वाहन और भूंकप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भेजा गया है
राहत सामग्री को पंहुचाने के लिए कल वायुसेना के चार सी-17 ग्लोबमास्टर-3, तीन सी-130जे सुपर हरक्यूलस, तीन आईएल-76 और दो एएन-32 विमानों ने सुबह से रात तक कई उडानें भरी। इसके साथ ही राहत और बचाव कार्यों के लिए बडे स्तर पर हैलीकाफ्टरों की भी प्रयोग किया गया। वायुसेना ने 87 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और दुर्गम क्षेत्रों में 3.5 टन राहत सामग्री पहुंचाई। काठमांडू से 2305 फंसे हुए लोगों को दिल्ली पंहुचाया गया। नेपाल में मौसम की स्थिति में सुधार होने के साथ ही भारतीय वायुसेना ने सेना के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों से काठमांडू तक आवश्यक सामान पहुंचाने, फंसे हुए लोगों को भारत भेजने और दुर्गम क्षेत्रों में राहत सामग्री प्रदान का कार्य किया।
