17 अप्रैल 2015

राजनाथ सिंह का उ प्र के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, किसानों की फसलों को हुए नुकसान का जायजा

केन्‍द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज उत्‍तर प्रदेश के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। सहारनपुर, बदायूं और कानपुर जिलों के किसानों से बातचीत करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह महज राजनीति करने की खातिर बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह वास्‍तव में उनकी समस्‍याओं को लेकर चिंतित हैं। 
राजनाथ सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री किसानों के सामने मौजूद समस्‍याओं को लेकर काफी चिन्‍तित हैं। हम यह निर्णय पहले ही ले चुके हैं कि जिन किसानों की 33 फीसदी फसलें प्रभावित हुई हैं उन्‍हें पूरा मुआवजा दिया जाएगा...

गृह मंत्री ने सभी राज्‍य सरकारों से किसानों को अधिकतम राहत देने की अपील की। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के संघीय ढांचे के चलते केन्‍द्र सरकार के लिए किसानों को सीधे धनराशि देना संभव नहीं है, बल्कि इसे राज्‍य सरकारों के जरिये मुहैया कराना पड़ता है। उन्‍होंने संकटग्रस्‍त किसानों को राहत देने के लिए सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होने की अपील की। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह किसी पर दोषारोपण करने या राज्‍य सरकार की आलोचना करने के लिए यहां नहीं आए हैं। 
राजनाथ सिंह ने राज्‍य सरकार के अधिकारियों से किसानों के यहां जाने और मानवीय प्रतीक के रूप में उनकी मदद करने एवं जरूरतमंदों के साथ न्‍याय करने को भी कहा।