29 अप्रैल 2015

सैफई में क्रीणा कालेज के बाद अब अलीगढ में दो आधुनि‍क स्पोसर्ट कॉप्लैमक्से

--आगरा में इंटरनेशनल क्रि‍केट स्‍टेडि‍यम की कोरी ठन ठन’

सैफई :का गोला फेंक          
                                   -फायल फोट
आगरा: आगरा में जहां इटरनेशनल क्रि‍केट स्‍टेडि‍यम के बनाये जाने चर्चाये पि‍छले साल से जोरों पर हैं वहीं मैनपुरी जनपद की सीमा के तहत आनेवाले सैफई के भाग में स्‍पोर्टस कालेज स्‍थापि‍त कि‍या जा रहा है वहीं पडोसी मंडल अलीगढ के मुख्‍यलय वाले जनपद में दो स्‍पोर्टस कांप्‍लैक्‍स खुलने जा रहे हैं। आधुनि‍क प्रशिक्षण उपकरणों से लैस इन स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्सों  को भारत सरकार की राजीव गाधी खेल अभियान योजना के तहत बनाया जा रहा है। इनके बनाये जाने के लि‍ये अलहदादपुर धनीपुर व सिकुर्रा (इगलास) में सात-सात एकड़ जमीन मिल जाने के बाद जिला प्रशासन ने तेजी के साथ कागजी कार्रवाई पूरी कर दी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने वाली प्रचलि‍त पंचायत युवा क्रीड़ा
और खेल अभियान (पायका) योजना  के स्थान पर कांग्रेस सरकार ने नई योजना राजीव गाधी खेल अभियान योजना प्रारंभ की थी। जि‍सके तहत  तहत जनपद में वि‍कास खंड स्‍तर पर  खेल परि‍सरों का नि‍ र्माण होना है,बशर्त इसके लि‍ये  6-7 एकड़ उपयुक्‍त भूमि उपलब्‍ध हो। एक परि‍सर के लि‍ये 80 लाख आउटडोर व इतने ही इनडोर खेलों के लिए मिलेंगे।
सबसे सकारात्‍मक तथ्‍य यह है कि‍ दोनों स्‍पार्टर्स कांप्‍लैक्‍सों के लि‍ये दो करोड़ साठ लाख रुपये बजट कागजी तोर पर उपलब्‍ध हो चुका है। इस धन के अलावा 80 लाख रुपये बाउंड्रीवॉल, समतलीकरण, आउटडोर गेम्स के लि‍ये मनरेगा योजना के तहत हो सकने वाले बजट से धन की व्‍यवस्‍था होगी।  
जब भी कॉप्‍लैक्‍स संचालन की स्‍थि‍ति‍ में हो जायेंगे इनमें से प्रत्‍येक  कांप्लेक्सके लिए एक मुख्य खेल प्रशिक्षक व दो खेल प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। इसमें से एक ट्रेनर महिला होगी।