30 अप्रैल 2015

उपजा के 125सदस्यों को दुर्घटना बीमा पॉलि‍सि‍यां वि‍तरि‍त की गयीं

-मुख्‍यमंत्री अखि‍लेश यादव के 31मई को प्रस्‍तावि‍त कार्यक्रम पर भी वि‍स्‍तार से चर्चा

आगरा, उ प्र जर्नलि‍स्‍ट एसोसि‍येशन (उपजा) की सामान्‍य सभा मे 124 सदस्‍यों को दुर्घटना बीमा पालि‍सि‍यों का वि‍तरण कि‍या गया।संगठन के दि‍ल्‍ली गेट के नि‍कट वेदांता बि‍ल्‍डि‍ग के स्‍थि‍त जि‍ला कार्यालय में हुयी बैठक
(उपजा के जि‍ला महामंत्री वि‍वेक जैन,वरि‍ष्‍ठ पत्रकार भुवेनेश श्रोत्रि‍य,
एवं प्रदेश मंत्री अशोक अग्‍नि‍होत्री 'ताऊ') 
 में जि‍ला महासचि‍व वि‍वेक जैन ने कहा कि‍ 31 मई को मुख्‍यमंत्री अखि‍लेश यादव का आगरा कार्यक्रम तय हो चुका है।इसके लि‍ये उनके कार्यालय से आधि‍कारि‍क तौर पर पुष्‍टि‍ कर दी गयी है। जेपी पैलेस होटल में इसे कि‍या जायेगा,इसी अवसरपर हि‍न्‍दी पत्रकारि‍ता के 190 साल वि‍षय पर सेमीनार भी होगी जि‍से संबोधि‍त करने के लि‍ये दि‍ल्‍ली के चार वरि‍ष्‍ठ पत्रकारों को आमंत्रि‍त कि‍या गया है।
एक अन्‍य जानकारी में
उन्‍होंने कहा कि‍ उपजा की जि‍ला इकाई का चुनाव प्रस्‍तावि‍त है,अब यह मुख्‍यमंत्री के कार्यक्रम के बाद होगा।
संगठन के प्रदेश मंत्री अशोक अग्‍नि‍होत्री ‘ताऊ’ ने बताया कि‍ मुख्‍यमंत्री के कार्यक्रम से काफी आशायें हैं, उम्‍मीद है कि‍ वह कयी ऐसी महत्‍वपूर्ण घोषणायें आगरा में कर सकते हैं जो कि‍ आगरा ही नहीं प्रदेश भर के सभी पत्रकारों के लि‍ये महत्‍वपूर्ण होंगी।इनके संबध में काफी वि‍स्‍तार से वार्ता हो चुकी है,एक उनके आगरा आगमन से पूर्व पुन:उनसे लखनऊ में मुलाकात होनी है।
संगठन के कोषाध्‍यक्ष सुभाष जैन ने सदस्‍यता अभि‍यन की अब तक हुई प्रगति‍ की जानकारी देते हुए कहा कि‍ सदस्‍यता के फार्म वि‍शेष प्रकरणों में अभी कुछ दि‍न और स्‍वीकार कि‍ये जा रहे हैं कि‍न्‍तु शीघ्र ही सूची प्रदेश कार्यालय को सूची भेज दी जायेगी।अगला चुनाव इसी सूची के आधार पर होगा।वरि‍ष्‍ठ पत्रकार श्री भुवनेश श्रोत्रि‍य ने कहा कि‍ मुख्‍यमंत्री अपनी ओर से जो भी घोषणाये करेंगे उनका तो अपना महत्‍व है ही कि‍न्‍तु इसके बावजूद पत्रकारों की ओर से भी अपना मांग पत्र जरूर तैयार करलेना चाहि‍ये तथा उससे मुख्‍यमंत्री कार्यालय को भी अवगत करवा देना चाहि‍ये जि‍ससे अगर संभव हो तो उनमें से भी कुछ को अपनी घोषणाओं में शामि‍ल कर सकें।बैठक में प्रि‍ट और इलैक्‍ट्रानि‍क मीडि‍या के लगभग 60पत्रकार एवं मीडि‍या कर्मी उपस्‍थि‍त थे।