27 अप्रैल 2015

यमुना जी की आरती के प्रति‍ बढ़ती जा रही है दि‍लचस्पी

आगरा:बेलनगंज स्‍थि‍त ‘मथुरेश जी ‘ घाट के एत्‍मादौला व्‍यू पौइंट पर हाल में शुरू हुयी ‘यमुना नदी की आरती’ का क्रम बना हुआ है और लोग इससे लगातार जुडते जा रहे हैं।पर्यटकों के लि‍ये भले ही अभी इसे आकर्षण बनने को ट्रैवि‍ल एजैंसि‍यों और पर्यटन सम्‍बन्‍धी बेबसाइटों पर आने में वक्‍त लगे कि‍न्‍तु आम जनता के बीच इसको लेकर लगातार आकर्षण बढता जा रहा है और महानगर की गलि‍यों ओर मौहल्‍लों तक इसकी घंटि‍यां पहुंच चुकी हैं।,कब होती है ,कौन करवाता है आदि‍ वे प्रश्‍न हैं जो कि‍ लोग अक्‍सर इसके बारे में पूछते रहते हैं।सबसे बडी बात यह है कि‍ बृज हैरीटेज कंजर्वेशन सोसायटी और मथुरेश जी मन्‍दि‍र प्रबंधन की आगरा की आस्‍था से जुडी सांस्‍कृति‍क परंपरा को जीवंत करना एक बडी उपलब्‍धि‍ है।