27 अप्रैल 2015

भूकंप से मारे जाने वालों की संख्या 3,600 पार कर गई

बारिश होने  और भूकंप के नए झटकों से राहत एवं बचाव अभियान में काफी परेशनियां 

नेपाल- भूकंप से मारे जाने  वालों की संख्या 3,600  पार कर गई है। बारिश होने  और भूकंप के नए झटकों से राहत एवं बचाव अभियान में काफी परेशनियां  आ रही है। मौसम विभाग ने की लोगों से संयम रखने की अपील की है। नेपाल की मदद के लिए भारत लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है। 'ऑपरेशन मैत्री के तहत' राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए एन.डी.आर.एफ. की कुल 10 टुकड़ियां नेपाल में काम कर रही हैं। भारतीय बचाव दल  ने अपने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया हैं। जीवित बचे लोगों की खोज के लिए मलवे को हटाया जा रहा है। भारतीय वायुसेना के बेड़े में दो दर्जन विमान और हेलिकाप्टर लगाये गये हैं जिनकी सहायता से प्रतिदिन चालीस से अधिक खेप राहत सामग्री पहुंचाने के साथ ही वहां से विदेशी नागरिकों और भारतीयों को सुरक्षित स्थानों पर लाया  जा रहा है।