--रोमिंग के दौरान टेक्स्ट मेसेज पर 75 फीसदी कम चार्ज
--एक मई से लागू होंगी नई रोमिग दरें
 आगरा देश में ‘मोबाइल सेवा’ के तहत प्री-पेड और पोस्टपेड उपभोक्ताओं
के लिये सस्ती हो गयी है। प्रमुख मोबाइल कंपनियों में से भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, आइडिया सेल्युलर और
रिलायंस कम्युनिकेशंस ने गुरुवार के लिए रोमिंग टैरिफ में कटौती कर दी। यह कटौती एक मई
से प्रभावी होगी।
आगरा देश में ‘मोबाइल सेवा’ के तहत प्री-पेड और पोस्टपेड उपभोक्ताओं
के लिये सस्ती हो गयी है। प्रमुख मोबाइल कंपनियों में से भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, आइडिया सेल्युलर और
रिलायंस कम्युनिकेशंस ने गुरुवार के लिए रोमिंग टैरिफ में कटौती कर दी। यह कटौती एक मई
से प्रभावी होगी।
  टेलिकॉम
कंपनियों ने सेक्टर रेगुलेटर ट्राई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही कटौती की है।
ट्राई ने पिछले महीने ही रोमिंग सर्विसेज के लिए मैक्सिमम चार्जेबल रेट्स घटाए थे।
गुरुवार विवरणों के मुताबिक रोमिंग पर की जाने वाली सभी आउटगोइंग लोकल कॉल्स के
लिए टैरिफ को बीस प्रतिशत घटाकर अस्सी  पैसे प्रति मिनट कर
दिया 
गया है, जो पहले एक रुपये प्रति मिनट था।
वहीं, रोमिंग पर एसटीडी कॉल्स के लिए सीलिंग को तेईस फीसदी घटाकर 1.15 रुपये प्रति मिनट कर दिया गया है, जो पहले 1.50 रुपये प्रति मिनट था।
गया है, जो पहले एक रुपये प्रति मिनट था।
वहीं, रोमिंग पर एसटीडी कॉल्स के लिए सीलिंग को तेईस फीसदी घटाकर 1.15 रुपये प्रति मिनट कर दिया गया है, जो पहले 1.50 रुपये प्रति मिनट था।
कंपनियों का कहना है कि
अब उनके उपभोक्ताओं  को रोमिंग पर इनकमिंग
कॉल्स के लिए अब 40 फीसदी
कम का भुगतान करना होगा।
टेलिकॉम कंपनियों का कहना है कि चार्जेज को 75 पैसे प्रति मिनट से घटाकर 45 पैसे प्रति मिनट किया गया है। इन टेलिकॉम कंपनियों के मुताबिक, रेगुलेटर के मैंडेट के मुताबिक उनके सब्सक्राइबर्स को रोमिंग के दौरान टेक्स्ट मेसेज पर 75 फीसदी कम चार्ज देना होगा। सब्सक्राइबर्स को रोमिंग पर लोकल टेक्स्ट मेसेज के लिए 1 रुपये के बजाय 25 पैसे देने होंगे।
वहीं, नैशनल मेसेज के लिए 1.50 रुपये के बजाय 38 पैसे का भुगतान करना होगा। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कहा है, 'नैशनल रोमिंग टैरिफ में की गई कटौती से ऑपरेटर्स के रेवेन्यू पर 2 फीसदी और इबिट्डा पर 4 फीसदी का असर पड़ेगा। रोमिंग मिनट्स में होने वाली बढ़ोतरी से काफी हद तक इसकी भरपाई हो जाएगी।'
टेलिकॉम कंपनियों का कहना है कि चार्जेज को 75 पैसे प्रति मिनट से घटाकर 45 पैसे प्रति मिनट किया गया है। इन टेलिकॉम कंपनियों के मुताबिक, रेगुलेटर के मैंडेट के मुताबिक उनके सब्सक्राइबर्स को रोमिंग के दौरान टेक्स्ट मेसेज पर 75 फीसदी कम चार्ज देना होगा। सब्सक्राइबर्स को रोमिंग पर लोकल टेक्स्ट मेसेज के लिए 1 रुपये के बजाय 25 पैसे देने होंगे।
वहीं, नैशनल मेसेज के लिए 1.50 रुपये के बजाय 38 पैसे का भुगतान करना होगा। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कहा है, 'नैशनल रोमिंग टैरिफ में की गई कटौती से ऑपरेटर्स के रेवेन्यू पर 2 फीसदी और इबिट्डा पर 4 फीसदी का असर पड़ेगा। रोमिंग मिनट्स में होने वाली बढ़ोतरी से काफी हद तक इसकी भरपाई हो जाएगी।'