25 अप्रैल 2015

आगरा में भूकंप के झटके, मेडिकल कोलेज की छत गिरी

--क्षति‍ आंकलन का काम शुरू मुआबाज बांटने को मुख्‍यमंत्री ने दि‍या नि‍र्देश

--अलावा  फिरोजाबादप्रतापगढ़हरदोईबलरामपुरजालौननोएडाबलियासीतापुरफर्रखाबादअमेठी

मैनपुरीगाजियाबादहाथरसगोरखपुरवाराणसीसुलतानपुररायबरेली भी रहा झटको प्राकेप


(मलवे में फंसी क्षति‍ग्रस्‍त कारें)
लखनऊ: आगरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए आजम पाडा, काजी पाडा में कई मकान गिरे मेडिकल कोलेज की छत गिरी कई गाड़ियाँ दब गयीं.प्रदेश के लगभग सभी भागों में नेपाल में आये भूकम्प का असर पडा। हल्के झटाकों को महसूस किये जाने के साथ ही समूचे प्रदेश में भय और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और घबराये लोग
अपने-अपने घरों, दफ्तरों तथा दुकानों से बाहर निकल आये। भूकम्प से कई मकानों तथा इमारतों में दरार आ गयी और टेलीफोन, इंटरनेट समेत दूरसंचार सेवाओं पर प्रतिकूल असर र पड़ा।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को भूकम्प से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश देने के साथ-साथ इसके कारण हुए हादसों में घायल को 20-20 हजार रुपये सहायता देने का एलान किया है लोगों।
मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक लखनउ में पूर्वाहन 11 बजकर 45 मिनट पर करीब 30 सेकेंड और फिर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर लगभग 10 सेकेंड तक भूकम्प के झटके महसूस किये गये। में लखनऊ के अलावा प्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़, हरदोई, बलरामपुर, जालौन, नोएडा, बलिया, सीतापुर, फर्रखाबाद, अमेठी, मैनपुरी, गाजियाबाद, हाथरस, गोरखपुर, वाराणसी, सुलतानपुर, रायबरेली समेत अनेक जिलों में भूकम्प के झटके महसूस किये गये।