नई दिल्ली।आठ केंद्रीय श्रम अधिनियमों के अधीन सिंगल ऑन लाइन आम रिटर्न दाखिल करने की सुविधा का श्रम सुविधा पोर्टल की शुरुआत की गई है । यह सुविधा व्यापार के लेनदेन की लागत को कम करने के साथ-साथ दायित्वों को सरल और सुविधाजनक भी बनाएगी। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एकीकृत वेब पोर्टल, श्रम सुविधा पोर्टल विकसित किया है। यह श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन चार प्रमुख संगठनों - मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) के कार्यालय, महानिदेशक खान सुरक्षा, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, कर्मचारी राज्य बीमा निगम की जरूरतों
को पूरा करेगा।
को पूरा करेगा।
