23 अप्रैल 2015

भारतीय रेलवे ने बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग्स से 1.23 करोड़ रूपए कमाए।

यह सुनकर आपको आश्चर्य होगा कि   बॉलीवुड की फिल्म दुनिया से भारतीय  रेलवे ने इस साल लगभग 1.23 करोड़ रूपए कमाए। बॉलीवुड और रेलवे सदेव एक दूसरे के साथी रहे  हैं। यह राशि रेलवे ने बॉलीवुड द्वारा शूटिंग के  लिए  किराये पर लिए  स्थानो से कमाई गई है।  भारतीय फिल्मों  में रेलवे का नाम  सुनते ही ही शाहरूख और काजोल की फिल्म दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे के सीन याद आ जाते हैं। बॉलीवुड की शूटिंग्स से  भारतीय रेलवे को काफी  मुनाफा होता है। रेलवे  जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र पाटिल ने बताया कि  वर्ष 2014-2015 के दौरान लगभग 1.23 करोड़ कमाए हैं। रेलवे के मुख्य अधिकारी ने बताया कि हाल ही रेलवे पर अरबाज खान की फिल्म डॉली की डोली, किक, बदलापुर जैसी फिल्में आई हैं। भविष्य  में  रेलवे को बॉलीवुड शूटिंग्स से  करीब 1.5 करोड़ कमाई की आशा है।