21 अप्रैल 2015

प्रदर्शनी के लि‍ये चीन व कोरि‍या भेजी जायेंगी मथुरा म्‍यूजि‍यम की कुछ मूर्ति‍यां

लखनऊ:राजकीय संग्राहलय मथुरा की  कुछ कुषाण और गुप्त कालीन मूर्ति‍यां कलाओं के आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत  चीन में लगाई जा रही प्रदर्शनी में आकर्षण बनने जा रही हैं। यहां से इन मूर्तियों को कोरिया ले जाया जायेगा।कोरिया कल्चरल सेंटर की ओर से कोरिया में की जा रही प्रदर्शनी के लि‍ये मथुरा संग्रहालय की इन मूर्ति‍यों की मंग की गयी थी। राजकीय संग्रहालय के सहायक निदेशक डा. एसपी सिंह ने मूर्ति‍यों को प्रदशनि‍यों के लि‍ये बाहर भेजे जाने की पुष्‍टि‍ की है।फि‍लहाल जि‍न प्रति‍माओं को भेजे जाने को तय की गयी मूर्ति‍यों में दूसरी शताब्दी की मूर्ति बोधित्सव, कुषाण काल की बुद्ध प्रतिमा के साथ कुछ अन्य मूर्ति‍यों  का भी चयन किया गया है। इनमें कुषाण काल का बुद्ध जीवन दृश्य, अमिताभ
बुद्ध, चरण चौकी, गुप्त काल का अभय मुद्रा में बुद्धा, मंगल चिह्न अंकित छत्र भी शामि‍ल हैं। इन प्रति‍मओं में से पहले कुछ चीन जायेगी ।