21 अप्रैल 2015

अब सिर्फ 48 घंटे में मिल सकेगा ऑनलाइन ' पैन कार्ड '

नई दिल्ली : सरकार  शीघ्र ही 48 घंटे में   पैन कार्ड  जारी करने की सुविधा शुरू करने जा  रही है।सरकारी  वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, जल्द पैन जारी करने के लिए यह इंटरनेट पर ऑनलाइन सुविधा  होगी। आवेदन करने वाले को  को उसका पैन कार्ड सिर्फ 48 घंटे में मिल सकेगा । सरकार की  ग्रामीण इलाकों सहित देशभर में विशेष शिविर लगाए जाने की योजना है जिसमें  लोग अपना पैन कार्ड आसानी से  प्राप्त कर सकेंगे।केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड  ने हाल में एक अधिसूचना जारी की है जिसमें  पैन कार्ड पाने के लिए मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड को जन्मतिथि का वैध प्रमाण घोषित किया है। टैक्स  रिटर्न जमा करने , एक निश्चित राशि से अधिक की अचल संपत्ति की खरीद-फरोख्त और किसी वाहन की...
बिक्री या खरीद के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।