नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट हितों के टकराव और पक्षपात को लेकर चल रहे प्रश्नों के मद्देनजर फैसला करेगा कि कौन से पांच न्यायाधीश एनजेएसी कानून की वैधता पर सुनवाई कर सकते हैं।सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ न्यायधीशों की नियुक्ति से संबंधित राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग अधिनियम की संवैधानिक वैधता पर कल सुनवाई करेगी।उच्चतम न्यायालय संविधान पीठ की अध्यक्षता के लिए न्यायाधीश के नाम का फैसला करेगा ।पांच न्यायधीशों की संवैधानिक पीठ से न्यायमूर्ति ए आर दवे के हट जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक नई बेंच का गठन किया है।