2 अप्रैल 2015

मायावती ने मोदी सरकार पर किया सीधा प्रहार विधानसभा चुनावों को जीतने की तैयारी शुरू

लखनऊ।  बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि मोदी सरकार  किसान विरोधी है,जमीन अधिग्रहण के मामले में सरकार का रवैया अंग्रेजों से भी ज्यादा  खराब है। मायावती ने यूपी के विधानसभा चुनावों  को  जीतने की  तैयारी शुरू करते हुए  लोकसभा कमेटियों को भंग करने का ऐलान भी  किया।  । मोदी सरकार पर सीधा प्रहार करते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि कुछ  पूंजीपतियों, धन्नासेठों व कॉरपोरेट जगत को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार शक्ति व संसाधन का गलत उपयोग करने में कसर नहीं छोड़ रही  है।