आगराः छावनी इलाके में चर्च की मूर्ति तोड़ने के सम्बन्ध में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इन तीन वयक्तियों पर 16 अप्रैल को सैंट मैरी चर्च पर हमला करना का आरोप है। आगरा पुलिस ने हिरासत में लिए गए इन तीन आरोपियों के नाम नासिर, जफर और जफरूद्दीन बताये हैं।स्थानीय पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने घटना वाली रात चर्च के आसपास रहने की बात मान ली है ,लेकिन वे वहां रहने की कोई उपयुक्त वजह भी नहीं बता पाए।
दूसरी तरफ आरोपियों के परिवार के लोगों ने पुलिस के आरोपों को झूठ बताते हुए कहा कि वे घटना वाली रात वे रामलीला मैदान पर लगी प्रदर्शनी से खरीदारी करके बापस लौट रहे थे।आरोपियों के परिवार के लोगों , पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने...
आरोपियों की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए कचहरी के बाहर प्रदर्शन का आयोजन किया।
दूसरी तरफ आरोपियों के परिवार के लोगों ने पुलिस के आरोपों को झूठ बताते हुए कहा कि वे घटना वाली रात वे रामलीला मैदान पर लगी प्रदर्शनी से खरीदारी करके बापस लौट रहे थे।आरोपियों के परिवार के लोगों , पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने...
आरोपियों की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए कचहरी के बाहर प्रदर्शन का आयोजन किया।
