30 मार्च 2015

साऊदी अरब के साथ पाकि‍स्‍तानी स्पे्शल फोर्से अनुभवों का आदान प्रदान


--अल-समसम 5’ का लक्ष्‍य है ऊंची दुर्गम पहाडीयों के बीच--वि‍षम पर्यावरण में युद्ध


(अल समसम 5' में जूझ रही हैं साऊदी
अरब -पाकि‍सतन की सेनायें 
)

ताइफ (साऊदी अरब)पाकि‍स्‍तान मध्‍यपूर्व में सैन्‍य संतुलन बनाये रखने में पाकि‍स्‍तान अपनी भूमि‍का को सक्रि‍य करने के मंसूबा को अजाम देने की नीति‍ पर अमल करते हुए साऊदी अरब की सेना के साथ संयुक्‍त अभ्‍यास कर रहा है।रवि‍वार से शुरू हुऐ इस संयुक्‍त अभ्‍यास में पाकि‍स्‍तानी सेना की स्‍पेशल फोर्सऔर साऊदी रायल लैंड फोर्से भाग लेंगी। ‘अल-समसम 5’के कूट नाम से हो रहे इस संयुक्‍त अभ्‍यास का मुख्‍य केन्‍द्र कि‍ंग सलमान सेंटर पर होगा जो कि‍ पहडी और दुर्गम क्षेत्र के युद्ध अभ्‍यासों के लि‍ये सैन्‍य जगत में एक खास पहचान रखता है।
पहाडि‍यों पर गोलाबारी करता पाकि‍स्‍तानी तोपची)
से      साऊदी अरब सेना के  डायैरैक्‍टर एक्‍सर साइज ब्रि‍गेडि‍यर शह बि‍न अब्‍दुल्‍ला अल काजमी के हवाले से साउुदी प्रेस एजैसि‍यों ने बताया है रायल साऊदी लैंड फोर्सि‍ज के द्वारा पाकि‍स्‍तान 
पाकि‍स्‍तान के दल का नेतृत्‍व कर रहे ब्रगेडि‍यर जावेद इकवाल का कहना है कि‍ पाकि‍सन के साऊदी अरब से सैन्‍य संबध
अत्‍यधि‍क घनि‍ष्‍ठ हैं।पि‍छले दस सालो से ‘अल-समसम’सैन्‍य अभ्‍यास श्रंखला का सि‍लसि‍ला चल रहा है,यह पांचवा अवसर है।इस बार भी हम अनुभवों का अदान प्रदान करेंगे।उन चुनौति‍यों को अपने मि‍त्र देश की सेना के साथि‍यों को देने मे कोई हि‍चक करेंगे जि‍न्‍हें हमारी सेना ने अपने अनुभवों से सीखा है तथा जो उनके
पाकि‍स्‍तान के दल का नेतृत्‍व कर रहे ब्रगेडि‍यर जावेद इकवाल का कहना है कि‍ पाकि‍सन के साऊदी अरब से सैन्‍य संबध अत्‍यधि‍क घनि‍ष्‍ठ हैं।पि‍छले दस सालो से ‘अल-समसम’सैन्‍य अभ्‍यास श्रंखला का सि‍लसि‍ला चल रहा है,यह पांचवा अवसर है।इस बार भी हम अनुभवों का अदान प्रदान करेंगे।उन चुनौति‍यों को अपने मि‍त्र देश की सेना के साथि‍यों को देने मे कोई हि‍चक करेंगे जि‍न्‍हें हमारी सेना ने अपने अनुभवों से सीखा है तथा जो उनके लि‍ये उपयोगी साबि‍त हो सकती है।