29 मार्च 2015

योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर

आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद को सम्बोधित करते हुए  कहा कि जब पूरी दिल्ली आप  के साथ थी तो हमारे  कुछ दोस्तों ने पीठ में छुरा घोंपा। शनिवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ही योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निलंबित  करने का फैसला लिया  गया।

इनको राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर निकलने का निर्णय पार्टी  की  राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मतदान के जरिए  किया गया।  247 सदस्यों ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण  को बाहर किए जाने संबंधी प्रस्ताव के पक्ष में  वोट दिए जबकि  विपक्ष  में सिर्फ  आठ वोट पड़े। पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की  बैठक में मारपीट तथा लातबाज़ी तक के आरोप एवं प्रत्यारोप लगाए गए।