30 मार्च 2015

यूपी-पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा का पहला पर्चा लीक , मुख्यमंत्री ने परीक्षा रद्द की

उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया कि प्रान्तीय लोक सेवा आयोग  की प्रारम्भिक परीक्षा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर  रद्द कर दी गई। यह निर्णय परीक्षा का पहला पर्चा  लीक होने के बाद मुख्यमंत्री ने लिया । स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा की गई  जांच की  रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया गया है। इस  लीक मामले में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आलोक रंजन, पुलिस महानिदेशक ए.के. जैन, आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव और मुख्यमंत्री की सचिव अनीता सिंह को पूरी जानकारी लेने के लिए तलब किया है।