18 जनवरी 2020

राजनीति का मतलब समाज को धर्म, जाति और पंथ के आधार बाँटना नहीं - मुलायम

लखनऊ - सपा  संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश को समाजवादी पार्टी  जैसे युवा राजनीतिक दल की आवश्यकता है। वह अखिलेश यादव द्वारा आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुलायम की  उपस्थिति से  इस बात की पुष्टि का आभास होता है   कि सपा संरक्षक  अपने बेटे के साथ हैं और अपने भाई शिवपाल सिंह यादव को त्याग दिया सा लगता है। जिन्होंने सपा  से निकाले जाने के बाद एक नया राजनीतिक संगठन बनाया था । मुलायम सिंह यादव ने  भाजपा  पर हमला करते हुए  कहा कि  कुछ लोग राजनीति का मतलब समाज को धर्म, जाति और पंथ के आधार पर विभाजित करना समझते हैं । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको उन बुरी ताकतों से लड़ना होगा जो समाज को विभाजित कर रही हैं और केवल सपा ही ऐसा कर सकती है क्योंकि यह युवाओं की पार्टी है।