-- श्री सहाय का निधन 5जनवरी 2020 को जयपुर में हो गया था
![]() |
(स्व कृष्णचन्द्र सहाय ) |
आगरा:प्रख्यात गांधीवादी स्व कृष्णचन्द्र सहाय के नमन एवं पुण्य आत्मा की सद्गति व शांति हेतु श्रद्धाजलि सभा का सर्वोदय सत्संग मण्डल, गाँधी शांति प्रतिष्ठान, सर्वोदय चरखा मण्डल, चम्बल घाटी शांति मिशन, नववर्ष महोत्सव कमेटी व आचार्य कुल उ.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धाजलि देने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन 19 जनवरी 2020 दिन रविवार को समय सांय 3.30 से 4.30 स्थान - शिरोमणि हॉस्पीटल 19 लता कुँज, अजमेर रोड, बालूगंज आगरा पर किया गया है।
सत्ता व संपत्ति से दूर रहने वाले चम्बल घाटी शांति मिशन को समर्पित गाँधीवादी, स्वतंत्रता सेनानी श्री कृष्ण चन्द्र सहाय का निधन 05 जनवरी 2020 को जयपुर में हो गया था। आगरा उनकी कर्मभूमि थी,गांधीवादी कार्यकर्त्ता के रूप में जीवन पर्यंत उनका यहं से जुडाव रहा।
आयोजक रामजीलाल सुमन (पूर्व मंत्री),रानी सरोज गौरिहार, शशि शिरोमणि, डाॅ. अशोक शिरोमणि, डा. मधु भारद्वाज, वत्सला प्रभाकर, सर्वज्ञ शेखर गुप्ता, हरीश ‘चिमटी’ ने श्री सहाय
के जानने वाले व शुभचिन्तक गांधीवादी, लोहियावादी, राजनैतिक, सामाजिक, साहित्यिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों से श्रद्धाजंलि सभा में भाग लेने की अपील की है.