15 सितंबर 2017

रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थी के पक्ष में खुलकर बोलीं मायावती

( बसपा प्रमुख मायावती )
बसपा प्रमुख मायावती ने रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थी के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली  भाजपा सरकार को  उनके प्रति मानवता एवं इंसानियत के नाते सख्त रवैया नहीं अपनाना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र के  महासचिव एंटोनियो गुटारेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारीक ने भी  न्यू यॉर्क  में  कहा कि हमने रोहिंग्या मुस्लिमों की साथ हो रही हिंसा की दुखद घटनाओं पर चिंताओं को स्पष्ट रूप से जाहिर किया है।रोहिंग्या समुदाय के   लोग म्यांमार से  अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर किये गये हैं। आगे उन्होंने कहा  जिस तरह के समाचार  और चित्र  हमारे पास आ रहे हैं , वह दिल को झकझोर करने वाले हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से  रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों की सहायता करने की मांग की है।