16 सितंबर 2017

ताजमहल की देख रेख में क्या पुरातत्व विभाग ऑंखें बंद किये है

ताजमहल के भीतर संरक्षण कार्य में पुरातत्व विभाग ढील दिए  हुए है। यदि आप ताजमहल के  मेहमानखाने के अंदर और बाहर की ओर के हिस्सों पर नज़र डालें तो यह साफ़ दिखाई देता है कि  लंबे समय से यहां पुरातत्व विभाग संरक्षण में ढील डाला हुआ है। कई जगह  नक्काशी भी टूट रही है जिस पर खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मेहमानखाने में तो खास तौर से  भीतर  और बाहर की ओर के हिस्सों को देखने से अनुमान लगाया जा सकता है कि लंबे समय से यहां पुरातत्व विभाग ने संरक्षण का काम नहीं कराया है जबकि इस  ईमारत की देख रेख पर भारी तादाद में प्रति वर्ष पैसा सरकार खर्च करती है।