11 अप्रैल 2017

चौबीस घंटे बिजली मिलेगी उत्तर प्रदेश में

2018 तक उत्तर प्रदेश में सबको चौबीस घंटे बिजली मिलेगी। यह निर्णय  मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जिला मुख्‍यालय में चौबीस घंटे, तहसील में 20 घंटे और गांव में 18 घंटे बिजली दी जाएगी। उन्‍होंने बताया कि अब बिजली के खराब ट्रांसफार्मर 72 घंटे की बजाय 48 घंटे में बदले जाएंगे। बिजली सम्बन्धी  शिकायतों पर तत्काल एक्शन लिया जायेगा।