11 अप्रैल 2017

देश के बेटे कुलभूषण को बचाने के लिए पूरा भारत आमाद

पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण को पाकिस्तान द्वारा फांसी की सजा सुनाने पर राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले पर पाकिस्तान ने अपना रवैया नहीं बदला तो भारत उसके साथ अपने संबंधों की समीक्षा कर सकता है। यह गंभीर मामला  भारतीय नागरिक की मौत से जुड़ा है इसलिए पक्ष और  विपक्ष सभी पार्टियों के सांसदों ने एक मत होकर  दोनों सदनों में कुलभूषण की सुरक्षित रिहाई के लिए आवाज़ उठाई।  केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि जाधव को न्याय दिलाने के लिए भारत सरकार हर ज़रूरी क़दम उठाएगी। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा भारतीय अधिकारियों को कुलभूषण से संपर्क
नहीं करने दिया। गृह मंत्री ने कुलभूषण को जासूस करार देने के पाकिस्तान के दावे को भी खारिज किया।मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पाकिस्तान के रवैये की निंदा करते हुए कहा है कि कुलभूषण  जाधव को मौत की सजा देकर पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने एक बार फिर दिखा दिया है कि किस तरह उसने अंतरराष्ट्रीय मानकों का माखौल उड़ाया है।