11 अप्रैल 2017

एमनेस्‍टी इंटरनेशनल द्वारा पाकिस्‍तान सैन्‍य अदालत प्रणाली की कड़ी आलोचना

बिराज पटनायक
मानवाधिकार संगठन एमनेस्‍टी इंटरनेशनल ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्‍य अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाये जाने पर वहां  की सैन्‍य अदालत प्रणाली की कड़ी आलोचना की है। एमनेस्‍टी इंटरनेशनल के दक्षिण एशिया क्षेत्र के निदेशक बिराज पटनायक ने  नई दिल्‍ली में अपने बयान में कहा कि सैन्‍य अदालतों को अन्‍य अपराध के बजाय केवल सैन्‍य अनुशासन के मुद्दे पर ही ध्‍यान देना चाहिए। बिराज पटनायक ने कहा कि कुलभूषण जाधव को दी गई मौत की सजा से पता चलता है कि पाकिस्‍तान की सैन्‍य अदालत प्रणाली किस तरह अंतरराष्‍ट्रीय मानकों का पालन नहीं  करती है।