28 अप्रैल 2017

जाधव की सुरक्षित रिहाई के लिए सारे प्रयास जारी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता गोपाल बागले ने कहा  ने कहा है कि पाकिस्‍तान की हिरासत से भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की सुरक्षित रिहाई के लिए सारे  प्रयास जारी है।भारतीय नागरिक  को  पाकिस्‍तान की एक सैन्‍य अदालत ने जासूसी के आरोप में सज़ा-ए-मौत सुनाई है। भारत द्वारा  पाकिस्‍तान सरकार से जाधव के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में प्रमाण पत्र मांगा है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता  ने कहा कि भारत जाधव की कुशलता और स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंतित है।पाकिस्‍तान  ने सूचित किया  है कि कुलभूषण जाधव को भारतीय दूतावास से संपर्क करने की अनुमति देने के भारत के आग्रह पर गुण-दोष के आधार पर फैसला किया जायेगा। जाधव की माँ की अपील को भारत द्वारा अदालत को सौंपे जाने के बाद पाकिस्‍तान ने यह बयान दिया है।