28 अप्रैल 2017

बसपा के निकाय चुनाव में उतरने की घोषण से विपक्ष फिर गडमड

आगरा: बहुजन समाज पार्टी के द्वारा स्‍थानीय निकाय चुनाव अपने चुनाव चिन्‍ह पर लडे जाने की घोषणा के बाद से राजैतिक ध्रुवीकरण की प्रक्रिया मे ठहराव की स्‍थिति बन गयी है।समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को उम्‍मीद थी कि स्‍थानीय निकाय चुनाव दोनों पार्टियां आपसी समझ और समझौते से लडेंगी।किन्‍तु अब बसपा के द्वारा भी पार्टी लाइन पर ही इनमेंकूद जाने से राजनैतिक दलोंके सोच विचार की दिशा एक दम बदल गयी है। अपरोक्ष रुप से भाजपा के पक्ष में बना माहौल और अनुकूल हुआ है।
 वैसे अपने आप मे पहली बार ही होगा जब बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव अपने चुनाव चिह्न पर लड़ेगी।