30 अप्रैल 2017

विकसित देशों में भी ईवीएम से वोट नहीं पड़ते - अखिलेश


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे निर्माण में सपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों प्रक्रिया व्यक्त करते हुए  कहा कि चाहे जितनी जांच करवा लें  कुछ नहीं निकलेगा। ईवीएम की विश्वसनीयता  के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के विधायक यासीन के परिवार ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सबसे पहले  प्रश्न  उठाए थे। कोई भी बटन दबाने पर वोट भाजपा को पड़ रहा था। विश्व के विकसित देशों तक में भी  कहीं भी ईवीएम से वोट नहीं डाले जाते हैं । इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग  मशीनों में गड़बड़ी की संभावना ज्यादा रहती है। भारत की अधिकांश विरोधी पार्टियां  ईवीएम के बजाए बैलेट पेपर से मतदान  कराने की मांग कर रहे हैं। एक  शादी समारोह में भाग लेने आये अखिलेश यादव के दौरान अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।