21 नवंबर 2016

नोटबंदी ने दिखाया कमाल,5.12 लाख करोड़ रुपये बैंकों में हुए जमा

नोटबंदी से  लोगों ने अबतक  बैंकों में 5.12 लाख करोड़ रुपये जमा कराये हैं। यह सूचना रिज़र्व बैंक द्वारा दी गई है। रिज़र्वे बैंक ने बताया कि10 नवंबर के बाद से बैंकों और एटीएम के जरिये 1.03 लाख करोड़ रपये कैश का वितरण किया गया है। भारतीय  रिजर्व बैंक ने पांच सौ और एक हज़ार के  पुराने  नोटों को चलन से हटाने को ध्यान रखते हुए  बैंकों के पुराने फंसे कर्ज वर्गीकरण के नियमों में परिवर्तन किये  हैं।ओवरड्रॅफ्ट और कॅश क्रेडिट अकाउंट वालों को हर हफ्ते 50,000 रुपये निकालने की छूट भी  रिजर्व बैंक ने  दे दी है। पर्सनल  ओवरड्रॅफ्ट अकाउंट वाले इस  छूट की सुविधा के हक़दार नहीं हैं।