प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव,नृपेन्द्र मिश्रा ने भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से संबंधित फाइलों का पहला सेट सौंपा और इसके साथ ही 23 जनवरी, 2016 को उनकी फाइलें सार्वजनिक करने के कार्य की शुरूआत करने की तैयारी कर ली गई है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 7 रेसकोर्स रोड में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के भरे- पूरे परिवार का गर्मजोशी और गर्व के साथ स्वागत किया था। ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होने के सम्मान को अनुभव करते हुए उन्होंने नेताजी के परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया था कि उन्होंने जो भावनाएं और आकांक्षाएं व्यक्त की हैं उसे वे स्वयं और उनकी सरकार पूरी तरह साझा करते हैं।