पुलिस सलैक्शन परीक्षा में शतप्रतिशत अंक पाने के बावजूद नही की गयी थी चयनित
सुसाइड नोट ने आरक्षण व्यवस्था पर खडे किये सवाल
![]() |
सरिता व्दिवेदी |
लखनऊ: काकोरी की जिस जमीन पर कभी देश को अंग्रेजो के जुल्म से मुक्त करवाने को छिडे आंदोलन को मजबूती देने के लिये क्रांतिकारियों ने उस घटना को अंजाम दिया था जिससे ब्रटिश सम्राज्य हिल गया था ,वहीं अब एक और घटना गुरुवार को घटी जिसने देश की देश की राजनैतिक आर प्रशासनिक व्यवस्था पर करारी और सीधी चोट की है।
काकोरी के मलहा गांव की 21 वर्षीय सरिता व्दिवेदी
गुरुवार को फासी...