20 जुलाई 2025

इंडिगो ने गाजियाबाद को देश के 9 बड़े शहरों से सीधा जोड़ा

 

भारत की लो कॉस्ट  एयरलाइनस  इंडिगो ने  गाजियाबाद के  हिंडन हवाई अड्डे से नई सीधी उड़ानें शुरू कर दीं। ये उड़ानें नौ प्रमुख शहरों कोलकाता,बेंगलुरु,वाराणसी, गोवा, पटना, चेन्नई, मुंबई, इंदौर और अहमदाबाद  को जोड़ेंगी। इंडिगो की ये नई उड़ानें गाजियाबाद, नोएडा, पूर्वी और मध्य दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के लाखों लोगों के लिए यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी । इससे पूर्व एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यहाँ अपना परिचालन शुरू किया था। किन्तु अब इंडिगो  एयरलाइन एनसीआर के गाजियाबाद स्थित हिंडन हवाई अड्डे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली दूसरी एयरलाइन बन गई है।

 उद्धघाटन अवसर पर नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि हम देश भर में विमानन बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि नागरिकों को देश के सबसे छोटे शहरों को बढ़ते शहरों और महानगरों से जोड़ने वाली सुविधाजनक सेवा मिल सके।