14 मई 2024

आगरा में उपलब्ध है मटके का ठंडा ,केवडा की गंध से सुवासित जल

 --श्री नाथजी जलसेवा ने संचालित की हैं 30 मटका प्याऊऐं

 एस एन अस्पताल परिसर में शुरू हुई श्रीनाथजी निशुल्क जल सेवा की  
 मटका प्याऊ,इस बार कुल तीस प्याऊओं को संचालित किया जा रहा है।

आगरा:पानी की भारी किल्लत के दौर में शहरवासियों को ठंडा और केवडे की सुगंध से भरपूर जल उपलब्ध करवाने की शुरूआत हरसाल की तरह इस बार में 9 मई से श्री नाथ जी जल सेवा के द्वारा प्रारंभ कर दी गयी है।जलसेवा की ओर से अस्पताल परिसरों में विशेष प्याऊऐं लगायी गयी हैं,जिनमें पानी को ठंडा करने के लिये चलन में प्रचलित वाटर कूलर या किसी अन्य यांतिक व्यवस्था के स्थान पर परंपरागत मटकों के पानी की व्यवस्था की एस एन अस्पताल तथा मदिया कटरा रोड स्थित मानसिक आरोग्य शाला मुख्य द्वार परिसर के बाहर संचालित प्सऊओं पर जहां मटका जल सेवा सेवा शुरूआत के अवसर पर जल गोष्ठियां भी हुईं और महानगर में पानी को लेकर बढ रही चुनौतियों

पर चर्चा की गयी।

ग्रीष्म कालीन प्याऊओं के संचालन और कई तरह से सहयोग करने वालों में प्रख्यात चिकित्सक डा ज्ञान प्रकाश ,अनिल गोयल एडवोंकेट, बसंत गुप्ताएवं श्री जी जी माथुर आदि मुख्य हैं।


श्रीनाथ जी जलसेवा के संस्थापक एवं स्वयं को दासअनुदास कहलाना ज्यादा सुखकर मानने वाले श्री बांके लाल महेश्वरी ने कहा कि एस एन अस्पताल परिसर की संचालित प्याऊ के अलावा महानगर में भगवान टाकीज ,सेंटजोंस कॉलेज चौराह ,एल आई सी बिल्डिंग सहित कुल तीस स्थानों पर श्री नाथ जल सेवा की प्याऊऐं संचालित हैं।इन सभी में एस एन मैडीकल कॉलेज परिसर की प्यऊ के समान ही शीतल केवडा युक्त पानी उपलब्ध है।

उल्लेखनीय है कि श्रीनाथ जी जल सेवा की प्यऊओं का महानगर में पिछले चालीस साल से संचालन हो रहा है। शीत काल में जलसेवा रैनबसेरों और अलावों का संचालन करती है।(फोटुऐं श्री असलम सलीमी के सौजन्य से)