3 दिसंबर 2022

गंगा तालाब मॉरीशस में भारत का एक छोटा सा टुकड़ा

 

गंगा तालाब को मॉरीशस में भारत का एक छोटा सा टुकड़ा माना जाता है। इसको नदी गंगा  के साथ प्रतीकात्मक संबंध मानते हैं। लोगों का कहना है कि गंगा  झील की गहराई कोई नहीं जानता है । महा शिवरात्रि के दौरान, मारीशस के दूर दूर के शहरों में रहने वाले हिन्दु परिवार तथा भक्त अपने घरों से पैदल यात्रा करके गंगा तालाब तक पहुँचते हैं  हैं। यहाँ की परंपरा अनुसार  स्वयंसेवक तीर्थयात्रियों को भोजन आदि  प्रदान करते हैं। गंगा तालाब  जाने वाले तीर्थयात्रियों का पहला समूह ट्रायोलेट गांव से था और इसका नेतृत्व 1898 में टेरे रूज के पंडित गिरी गोसायने ने किया था। इस तालाब के पास में शिवजी की एक विशाल मूर्ति भी है जिसे  भारत से आए विशेष आर्टिस्टों  ने बनाया था। यह एक बहुत ही खास आकर्षक जगह है और एक तीर्थ स्थल के रूप में बहुत महत्वपूर्ण है ।