24 अक्तूबर 2022

ऋषि सुनक को मिला बड़ा दीपावली गिफ्ट, बने ब्रिटेन के प्रधान मंत्री

 

भारतीय मूल के अप्रवासी के पौत्र ऋषि  सुनक ने 200 वर्षों में सबसे कम उम्र के ब्रिटिश प्रधान मंत्री बनकर यू के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया । सुनक की उम्र मात्र 42 वर्ष है।  वह इस पद को धारण करने वाले पहले गैर-श्वेत व्यक्ति हैं । भारतीय मूल ऋषि  सुनक के दादा-दादी 1960 के दशक में पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन आये थे । उनकी माँ  साउथेम्प्टन में स्थानीय फार्मेसी चलाती थीं । वह अपनी माँ की दुकान के लिए  दवा डिलीवरी  का काम करते थे । उन्होंने अपने घर के नज़दीक एक  भारतीय रेस्तरां में वेटर के रूप में भी काम किया था। पिछले चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं यहां अपने माता-पिता की कड़ी मेहनत, त्याग और प्यार की बदौलत  यहाँ तक पहुंचा हूँ ।ऑक्सफोर्ड इंग्लैंड और स्टैनफोर्ड, यूएसए के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अध्ययन करते हुए उनका एक विशिष्ट ब्रिटिश अभिजात वर्ग का करियर था। वह  एक भारतीय अरबपति की बेटी से विवाहित हैं।  गोल्डमैन सैक्स के पूर्व बैंकर ऋषि  सुनक वर्तमान में ब्रिटेन  के सबसे अमीर राजनेता हैं, जिनकी अनुमानित संपत्ति 730 मिलियन पाउंड  बताई जाती है।