25 सितंबर 2022

भारतीय ऑस्कर एंट्री ' छेलो शो ' बचपन के दिनों की याद दिलाती है

 

नई दिल्ली - गुजरती फिल्म  ' छेलो शो ' 2023 ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी । इस फिल्म ने  फिल्म ने पिछले कई  अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भी लोगों का दिल जीत चुकी  है। जिसमें  2021 में स्पेन में 66वें वलाडोलिड फिल्म फेस्टिवल तथा  11वें बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में टियांटन अवार्ड्स के लिए भी नामांकित किया गया था।पान नलिन द्वारा निर्मित यह फिल्म गुजराती आने वाले युग के नाटक को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की  समिति द्वारा चुना गया है ।  छेलो शो में उन लोगों के लिए भी कुछ है जो अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए लंबी रील वाली फिल्में देखने जाते थे । यह फिल्म बचपन के दिनों में वापस ले जाती है  शानदार फिल्म ,' छेलो शो ' देखकर  की बचपन के समय की याद आती है  जब सिनेमा की दुनिया एक सपने की तरह लगती थी।