30 मई 2022

भारतीय स्नातक भी पा सकेंगे यूके में वर्क वीजा, ब्रिटिश मंत्री ऋषि सनक ने की घोषणा

 

ब्रिटेन भारत सहित दुनिया की महत्वपूर्ण यूनिवर्सिटी के स्नातकों को कार्य वीजा प्रदान करने की घोषणा की है। इस योजना का उद्देश्य  अपने करियर की शुरुआत में "सबसे प्रतिभाशाली और सर्वश्रेष्ठ" युवाओं को आकर्षित करना है।  इस योजना को ब्रिटेन की ब्रेक्सिट के बाद की इमिग्रेशन  प्रणाली का विस्तार बताया गया है। इस नई वीजा योजना के तह, दुनिया के शीर्ष 50 गैर यूके विश्वविद्यालयों के स्नातक अब HPI वीजा मार्ग के माध्यम से ब्रिटेन में आने और काम करने का अवसर प् सकेंगे।  इस योजना को  30 मई  को लंदन में लॉन्च किया गया है । भारतीय मूल के यूके के वित्त मंत्री ऋषि सनक ने उल्लेख किया कि ऐसी नीतियों से देश को नवाचार, रचनात्मकता और उद्यमिता के लिए एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में विकसित होने का अवसर मिलेगा ।