28 अप्रैल 2022

बढ़ते साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए कटिबद्ध योगी सरकार

 

लखनऊ - उ प्र  सरकार साइबर अपराधों की पकड़ के लिए कठोर कदम उठा रही है। प्रदेश के गृह विभाग ने साइबर अपराध की जांच के लिए एक बड़ी कार्य योजना तैयार की है और सभी थानों में साइबर हेल्पडेस्क स्थापित करने का निर्णय लिया है जिससे  न केवल साइबर से जुड़े अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी, बल्कि साइबर ठगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए लंबित जांच में भी तेजी लाई जाएगी। इसके अलावा हर जिले में सर्टिफाइड क्राइम प्रिवेंशन स्पेशलिस्ट भी नियुक्त किये जायेंगे । जानकारी अनुसार पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में 18 रेंज-स्तरीय साइबर अपराध स्टेशनों में 863 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 586 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और आरोपियों से 4 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की गई तथा  बैंक खातों में 7 अरब रुपये जमा किए गए और पीड़ितों के खातों में करीब 11 करोड़ रुपये वापस किए गए।