22 जनवरी 2022

आगरा के उद्यमी ,व्‍यवसायियों को दी गयी बूस्‍टर डोज

 चालीस से अधिक श्रमिकों के कारखानों में लगेंगे बूस्‍टर डोज कैंप

चैंबर भवन में बूस्‍टर डोज कैंप के अवसर पर 'कोविड19' के
नये वैरियंटों को लेकर भी  हुई गहन चर्चा।

आगरा:नेशनल चैंबर आफ कामर्स ऐंड इंडस्‍ट्रीज यू पी आगरा के द्वारा सीनियर सिटीजन ग्रुप के उद्यमियों ,व्‍यापारियों और उनके परिजनों के लिये बूस्‍टर डोज कैंप का आयोजन किया गया।  न्यू मार्केट जीवनी मंडी स्थित चैंबर सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप के अवसर पर चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में करोना की तीसरी लहर तेजी से पैर पसारती जा रही है।  द्वितीय लहार के खौफनाक दर्द के अनुभव को ध्यान में रखते हुए शनिवार को  चेंबर  भवन में एक वेक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। 

श्री अग्रवाल ने  कहा कि  60 साल से अधिक उम्र के उद्यमी एवं व्यापारी

अपने परिवारीजनों के साथ भीड़-भाड़ से बचते हुए आसानी से प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर टीकाकरण करा सकें।  इस अवसर पर   60 साल या 60  साल से अधिक हो गई है और उन्हें द्वितीय टीका 270 दिन पूर्व हुआ था,  को भारी संख्या में बूस्टर डोज का टीका किया गया।  इसके अलावा प्रथम व द्वितीय टीके लगाए गए।  उम्मीद गयी है कि इस बूस्टर डोज के टीकाकरण होने से परिवारों में सुरक्षा का माहौल बढ़ेगा और तीसरी लहर का असर काम  होगा। 

चेंबर उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का "स्वस्थ भारत" का सपना है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस प्रकार के कैंप जगह जगह लगाने से शीघ्र ही यह सपना पूरा हो सकेगा। 

नरेश पारस ने  मलिन बस्‍तियों में भी लगवाये कैंप

डिप्टी सीएमओ  आगरा डॉक्टर आर पी माथुर ने बताया कि चेंबर में वे समय-समय पर चेंबर की मांग के अनुसार कैंप लगाते रहेंगे।  जिससे चेंबर के सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों को आसानी से टीकाकरण हो सके। उन्होंने वादा किया कि जिन कारखानों में 40 से अधिक श्रमिक कार्यरत हैं तो ऐसे कारखाने चैम्बर को सूचित कर सकते हैं। उनके यहाँ वेक्सिनेशन कैंप आयोजित किया जायेगा ताकि श्रमिकों को बिना अवकाश लिए टीकाकरण हो सके। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ रमाकांत (सी एच ओ), डॉक्टर नरोत्तम लाल (सी एच ओ) नरेश पारस एवं सतेंदर पल सिंह ने  इस कैंप में भाग लिया।  डिप्टी सीएमओ डॉ माथुर ने बताया कि नरेश पारस एक समाजसेवी हैं जिन्होंने  मलिन बस्तियों में जाकर टीकाकरण में अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया है।  हमारे देश के  स्वस्थ भारत अभियान में वे  बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। 

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, सचिन सारस्वत, मयंक मित्तल, मुकेश कुमार गुप्ता, श्रीमती संगीता गुप्ता, निर्मला अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, चन्द कुमार देवान,  शिखा देवान,  ज्योति दीवान,  नीलम दीवान, राजेश खुराना, नवनीता खुराना,  उषा अरोड़ा, श्रीमती सुमन गोयल,सीता राम बंसल, मुरारी लाल गोयल आदि  मुख्य रूप से उपस्थित थे.