8 जनवरी 2022

सात दिनी क्राफ्ट बाजार मेला आगरा कॉलेज सप्रू हास्टल में प्रारम्भ

--बरेली की जरी,जरदोजी,बेत फर्नीचर भी मेले का आकर्षण

आगरा :विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित  क्राफ्ट बाजार मेला प्रदर्शनी आगरा कालेज सप्रू होस्टल में 07 जनवरी 2022 से 16 जनवरी 2022 तक  फिर एक बार प्रारम्भ हो गया है । जिसमें उत्तर प्रदेश व दूसरे प्रदेशो की हस्तशिल्प वस्तुएँ स्टालों पर उपलब्ध है ।गुरुवार को आगरा कॉलेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ला  ने फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर मेला आयोजक उपकार समिति प्रतापगढ़ की प्रबंधक रमा मिश्रा हस्त शिल्प कार्यालय सेवा केन्द्र आगरा के मुक्तेश पाठक, आबिद खान, अरसद अली, घनश्याम मिश्रा, अनिकेत मिश्रा मौजूद रहे। बारिश के चलते शिल्पी आगरा कालेज में पूरी तरह से अपने स्टाल नही सजा पाये लेकिन शुक्रवार  तक विभिन्न हस्त शिल्प वस्तुए अपनी-अपनी स्टालो पर सज

चुकी है और क्राफ्ट बाजार में  100 दुकानो की स्टाले लगी है ।

 इस मेला में कलकत्ता के जूट, चप्पल  मुरादाबाद का ब्रास मटेरियल ज्वैलरी भी नई डिजाइन के साथ मौजूद है।बंगाल की खादी साड़िया मेले को आकर्षित कर रही है। बरेली की जरी,जरदोजी,बेत फर्नीचर भी अपनी छटा विखेरे हुए है। मेले में मथुरा की खादी साड़िया उपलब्ध है।मेला आयोजक उपकार समिति रूपापुर प्रतापगढ़ की रमा मिश्रा ने लोगो से अनुरोध किया है कि वह आगरा कालेज सप्रू हास्टल में आकर अपनी मन पसन्द वस्तुऐ फिर एक बार खरीद सकते है।