26 जनवरी 2022

देश व समाज का निर्माण प्रेम व सद्भावना से ही :मंडलायुक्‍त

मण्डलायुक्त अमित गुप्‍ता ने पुलिस लाइन्‍स में ली गणतंत्र दिवस परेड 
की सलामी:फोटो:सूचना विभाग 

  

 -- मण्डलायुक्त  व डी एम के द्वारा  कलेक्ट्रेट में किया गया झण्डारोहण

आगरा: मण्डलायुक्त श्री अमित गुप्ता ने कमिश्नरी में झण्डारोहण करने के उपरान्त आयुक्त सभागार में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को संविधान प्रस्तावना की संकल्प दिलायी तथा जिलाधिकारी श्री प्रभु एन0 सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में झण्डारोहण किया तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान प्रस्तावना की संकल्प दिलायी।

    कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन   करते हुए गणतन्त्र दिवस पूरे जनपद में

हर्ष   एवं उल्लास के साथ मनाया गया। जनपद के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक एवं देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

     मण्डलायुक्त ने आयुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश ने बहुत विकास किया है, लेकिन हमें अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है, जिसके लिये रूढ़वादी सोच जैसे- दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, बाल श्रम जैसी कुप्रथाओं पर विजय प्राप्त करनी होगी, तभी हम पूरी तरह से आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि देश को मजबूत बनाने के साथ-साथ आगे बढ़ाना है तो हम सभी को अपनी भावनाओं में एकता और आखण्डता को समाहित करना होगा। उन्होंने इस अवसर पर आमजन से अपील की कि आगामी 10 फरवरी को सम्पन्न होने वाले मतदान


दिवस पर बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जिससे मजबूत गणतंत्र की स्थापना हो।

    उक्त के पश्चात् पुलिस लाइन ग्राउण्ड में पुलिस परेड की सलामी लेते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि देश की सीमा की सुरक्षा करने तथा देश और प्रदेश में शान्ति कायम करने के लिये अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सेना और पुलिस के जवान पूरी तन्मयता से अंजाम देते हैं, जिससे देशवासी बिना किसी आशंका और भय के अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रशासनिक सेवा में है या शासकीय सेवा में हैं तथा सार्वजनिक जीवन से जुड़े हैं, हम लोगो का ध्येय होना चाहिए कि प्रतिष्ठा और अवसर की समता सबको मिले, इसके लिए माहौल उत्पन्न करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम लोगों को सभी व्यक्तियों का सम्मान करना चाहिए। हमारे मन में छोटे-बड़े की भावना कभी नहीं होनी चाहिए, यही संविधान का उद्देश्य भी है। हमारे देश का प्रत्येक नागरिक आर्थिक और सामाजिक रुप से स्वाधीन हो और सभी बराबर हो, संविधान की जो मूल भावना है, राष्ट्रीय की गरीमा व राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता और बंधुता बढ़ाने के लिए है अगर हम अपने देश को मजबूत देखना चाहते हैं और आगे बढ़ाना चाहते हैं तो इस ओर विशेष ध्यान रखना होगा।

    श्री गुप्ता ने कहा कि देश और समाज का निर्माण प्रेम तथा सद्भावना से होता है-घृणा से नहीं, मेल जोल से होता है-बैर भाव से नहीं, एक दूसरे के धर्म का आदर करने से होता है-अनादर करने से नहीं। उन्होंने कहा कि इस कोविड-19 के दौर में सभी लोग मिल-जुल कर प्रेम भावना से कार्य करें, आने वाला निर्वाचन दिवस में सभी लोग निर्भीक होकर तथा किसी जाति धर्म और किसी प्रलोभन में पढ़े बिना अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पुलिस लाइन में स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर शहीदों के परिजनों को शाल ओढाकर सम्मानित किया तथा प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस के जवानों को प्रमाण पत्र तथा मेडल लगाकर सम्मानित किया।

    उक्त अवसर पर ए0डी0जी0, आई0जी0, प्रेक्षकगण, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित स्वतंत्रता सेनानी व अमर शहीदों के परिवारजन व पुलिस बल के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।