26 जनवरी 2022

आगरा के परंपरागत गणतंत्र दिवस जुलूस में कांग्रेसियों रही बडी भागीदारी

    --कई जगह हुआ स्‍वागत, पुरानी चुंगी के मैदान पर हुई जन सभा 

आगरा का परंपरागत गणतंत्र दिवस जुलूस, कांग्रेसियों की रही
रही बडी भागीदारी।   फोटो:असलम सलीमी

   अगरा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर  फुल्‍लटी तिराहे से किनारी बाजार होते हुए पुरानी चुंगी तक निकाले जाने वाले जुलूस में स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों , नागरिक संगठनों के साथ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्‍ताओं की बडी संख्‍या में भागीदारी रही, इनमें आगरा दक्षिण विधान सभा सीट से पार्टी के प्रत्‍याशी अनुज शर्मा भी शामिल थे। 

 जुलूस की शुरूआत फुलट्टी चौराहे से कांग्रेस के  शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू द्वारा भारत माता की झांकी पर माल्यार्पण कर की गयी । जुलूस मार्ग पर  जगह - जगह राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्त्‍ताओं कास्‍वगत किया गया। तिलक बाजार तिराहे पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवीन चन्द्र शर्मा व बिल्लू तिवारी के नेतृत्व में फूल मालाओं व मिष्ठान से स्‍वागत करने वालों में शामिल थे।  

जुलूस के सहभागियों में देवेंद्र कुमार चिल्लू ,  राम टंडन

, नवीन चन्द्र शर्मा , भारत भूषण गप्पी , इस्माईल सनी , अपूर्व शर्मा , दक्षिण विधानसभा प्रभारी सुनील शर्मा , मनोज बोहरा , अनिल शर्मा , अनवार सिद्दीकी , नंद किशोर गौतम , विमल शर्मा , आई डी श्रीवास्तव , माया माहौर , कृष्णा तिवारी , पारुल चौहान , ताहिर हुसैन , अजहर वारसी , आकाश चंद्रा अदि सहित बडी संख्‍या में युवा एवं समिलाओ ने भारत माता की जय के नारो के साथ भागीदारी की।

उल्‍लेखनीय है कि जुलूस की यह परंपरा 1947 से अनवरत चल रही है, पूर्व में अन्‍य राजनैतिक दलों की इसमें भागीदरी रहती थी और पुरानी चुगी (दारा शिकोह लाइब्रेरी का मैदान) पर सर्व दलीय आम सभा होती थी। किन्‍तु अब इसमें गैर कांग्रेसी और सामाजिक संगठनों की की भागीदारी काफी सीमित होकर रह गयी है। 

बिजली योनियन ने मनाया गणतंत्र दिवस

 हाईड्रो इलैक्ट्रिक इम्पलाइज यूनियन (इण्टक) की गणतंत्र दिवस
पर हुई सभा। फोटो:असलम सलीमी

आगरा: 73 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हाईड्रो इलैक्ट्रिक इम्पलाइज यूनियन (इण्टक) उत्तर प्रदेश के बिजली घर चौराहा स्थित दक्षिणांचल कार्यालय पर संगठन के वरिष्ठ नेता एवं संरक्षक ठाकुर राजपाल सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।

इस अवसर पर आयोजित सभा में सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए शपथ ली एवं अपने अपने  संबोधन में देशहित ,संगठन हित ,विभाग हित में कार्य करने पर बल दिया और संगठन में एकता दिखाते हुए संगठन को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए कार्य करने का आग्रह किया ।

ठाकुर राजपाल सिंह की अध्‍यक्षता एवं राकेश पाल सिंह के द्वारा संचालित में का समापन दक्षिणांचल अध्यक्ष श्री सलमान मज़हर ने अपने संबोधन के पश्चात किया ।

सभा में सर्वश्री साबिर खान ,सुरेंद्र बघेल ,बालेंद्र मिश्रा ,भूपेंद्र बघेल, भानु प्रताप सिंह ,जमील खान, आसिफ खान ,सुनील ,दीनानाथ, राहुल कश्यप ,अरविंद गौतम आदि की भागीदारी रही।