5 सितंबर 2021

अल्‍ताफ बने भाजपा अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा आगरा महानगर अध्‍यक्ष

- हजरत शाह अमीर अबुल उलाह की दरगाह पर की चादरपोशी

  फोटो:असलम सलीमी

आगरा: भारतीय जनता पार्टीअल्पसंख्यक मोर्चा महानगर आगरा का अध्यक्ष अल्‍ताफ हुसेन ने अपने सहयोगियों के साथ सरताज़ हज़रत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उलाह की दरगाह शरीफ पे चादर पोशी व गुल पोशी की। तत्‍पश्‍चत राष्‍ट्रीय हितो के प्रति प्रतिबद्धधता व्‍यक्‍त करते हुए सभी की बैहतरी के लिये दुआ की। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों की ओर से  नवनियुक्त अध्‍यक्ष अल्‍ताफ साहब का उत्साह के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत व अभिवादन किया। स्‍वागत करने वालों में जनता पार्टी दयालबाग मंडल के अध्यक्ष श्री भरत शर्मा जी, हाजी आफताब हुसैन, ज़ीशान अहमद, अंसार अली, समीर अब्बास, हसनैन अहमद, सरफराज खान, रईस कुरैशी, शाहिद खान, अफ़सर कुरैशी, मौलाना नायाब, असलम अब्बास, नदीम कुरैशी, दिनेश कुशवाह, योगेश चौधरी, जावेद खान, अमर अली, वसीम कुरैशी, श्रेय गॉड, मनोज वर्मा, बब्बू भाई, मौहम्मद शाहरुख आदि शामिल थे।