-15 दिन के बाद छोटे उद्यमियों को भी नये गैस कनैक्शन दिये जाना होंगे शुरू
नेशनल चैम्बर आगरा की बैठक को गेल के प्रबंध निदेशक संजीव मेडी ने किया सम्बोधित। |
उन्होंने कहा कि नये पंपों के सम्बन्ध में मांगे गये थे , 70 प्राप्त हुए हैं। इनकी जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है,फिलहाल तीस नये पंप शुरू किये जाने हैं।
श्री मेडी ने कहा कि इन फिलिंग स्टेशनों
के शुरू होते ही सी एन जी भरवाने के लिये वाहनों की लम्बी लम्बी लाइनें लगना बन्द हो जायेंगी। उन्होन कहा कि चैमबर आगरा में गैस फिलिंग स्टेशनों की संख्या बढाने और उनकी मौजूदगी महानगर की हरमुख्य सडक पर सुनिश्चित करने की मांग उठाता रहा है।चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष श्री सीता राम अग्रवाल ने माहनगर के घरेलू गैस पाइप लाइन कनैक्श धारकों की समस्या की चर्चा करते हुए बिलिंग का मुददा उठाया। इस पर प्रबंध निदेशक ने माना कि पुराने सॉफ्टवेयर
की वजह से यह समस्या है, निश्चित रूप से विलंब हुआ है। जिससे यहां के उपभोक्ताओं पर बहुत
अधिक पैसा बकाया हो गया है। अब शीघ्र ही
लगभग दो-तीन महीने में सभी उपभोक्ताओं को अब तक के गैस उपभोग
के बिल भेज कर आगे बिलिंग की स्थिति को रेगुलर कर दिया जाएगा। पीएनजी घरेलू नए कनेक्शन
के सम्बन्ध में बताया कि कनेक्शन अभी अधिक संख्या में बाकी है उनको पूरा होते ही नए
आवेदन जल्दी से जल्दी खोल दिए जाएंगे।
कमर्शियल एवं इंडस्ट्रियल कनेक्शन
के संबंध में चेंबर की मांग को दृष्टिगत करते हुए श्री मेढी ने बहुत ही सकारात्मक रुख
दिखाते हुए अवगत कराया कि बहुत जल्दी,
संभवत 15 दिन के अंदर ही अपनी वेबसाइट पर टीटीजेड की परिस्थितियों को ध्यान
में रखते हुए अधिकाधिक संख्या में छोटे उद्यमियों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं सरकारी
संस्थानों को उनकी आवश्यकतानुसार
गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।
चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने उम्मीद जतायी कि यह बैठक बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी।
जल्द ही शहर के सभी ग्रीन गैस उपभोक्ताओं की सारी
समस्याएं शीघ्र ही दूर होगी। उन्होंने कहा की कि ग्रीन गैस की किसी भी समस्या को
उनके संज्ञान में शीघ्र लाया जाए। चैम्बर समय-समय पर उनके साथ बैठक करता रहेगा।
बैठक की
अध्यक्षता चैम्बर उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा की गई।
संचालन पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष
मुकेश अग्रवाल द्वारा किया गया। उपाध्यक्ष सुनील सिंघल, कोषाध्यक्ष गोपाल
खंडेलवाल, राज कुमार भगत, राजेश अग्रवाल,
राकेश मंगल, मुरारी लाल गोयल, दिनेश बंसल आदि भी मीटंग में उपस्थित थे।