22 जून 2021

भारत रक्षा मंच आगरा ' अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ' बना सहभागी

   --योग अभ्‍यासियों  का किया लाइव प्रदर्शन,सदस्‍यों ने बेबीनॉर में साझा किये अनुभव

भारत रक्षा मंच:पूरे मनोयोग से योग

आगरा भारत रक्षा मंच जिला आगरा द्वारा सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जूम ऐप के माध्यम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले भारत रक्षा मंच ने 10 दिवसीय  योग सप्ताह का भी आयोजन किया था  जिसमें  एक घंटा प्रतिदिन योग सिखाने का कार्य  योगाचार्य  श्री अंकित मल्होत्रा जी  ने  नए प्रशिक्षुओं को  योग का महत्व बताते हुए योगाभ्यास कराया श्री अंकित जी ने कहा कि  योग करने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं  कुछ योगासन ऐसे हैं जो किसी भी उम्र के लोग आसानी से कर सकते हैं उन्होंने यह भी बताया कि  योग से गंभीर बीमारियों का इलाज भी किया जा सकता है इसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करीब 40 से अधिक प्रशिक्षुओं को  योग सिखाया गया

इस अवसर पर मंच के प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सराहनीय रही जिसमें  प्रमुख रूप से प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ सुधीर  शर्मा ने बताया कि योग का महत्व आजकल हर युवा वर्ग भी समझ रहा है जिसके कारण योग शिविरों में संख्या बढ़ती जा रही है युवाओं का योग के प्रति लगाव  बड़ा है और योग शिविर में युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं योग का महत्व आज पूरी दुनिया में लोग समझ रहे हैं योग का असर

न केवल शरीर पर दिखता है बल्कि इसे अंदर से भी महसूस किया जा सकता है। 
बेबीनॉर: योग अभ्‍यासियों ने बांटे अनुभव।
योग शिविर में जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह जिला महामंत्री करण बत्रा भारत रक्षा युवा मंच के अध्यक्ष गौरव शर्मा जी महिला मंच की अध्यक्षया सोनल जी  मंत्री योगिता शर्मा जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । योग के इस आयोजन में प्रत्‍यक्ष सहभागियों से कही अधिक संख्‍या उन अन्‍य दूरस्‍थ स्‍थानों के योग अभ्‍यासियों की थी जिनकी पहुंच इस प्रकार के व्‍यवस्‍थित आयोजन में संभव नहीं थी।योग के प्रति हालांकि हमेशा दिलचस्‍पी रही है किन्‍तु जब से योग को अंतार्राष्‍ट्रीय महत्‍ता मिली है तब से योग को जीवन शैली में अपनाने वालों की संख्‍या काफी बढी है। कोरोना संक्रमण के दौर में तो योग जनसामान्‍य की जीवन शौली का हिस्‍सा सा ही बन गया है।