22 अप्रैल 2021

रेमडेसिविर फेफड़े के संक्रमण में अधिक प्रभावी नहीं - डॉ. वीएन अग्रवाल

 

( वरिष्ठ चेस्ट फिजीशियन डॉ. वीएन अग्रवाल )
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए के सचिव और वरिष्ठ चेस्ट फिजीशियन डॉ. वीएन अग्रवाल ने रेमडेसिविर के बारे में बताते हुए कहा कि यह दवा मात्र एंटी वायरल है,इससे कोविड मरीजों के जीवन की रक्षा नहीं की जा सकती है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि लोगों का मानना है कि रेमडेसिविर दवा कोरोना पर काम कर रही है इसीलिए ही इसकी कीमत महंगी हो गयी है। आगे उन्होंने कहा नये रिसर्च में देखा गया है कि यह दवा मृत्यु दर को कम करने में अक्षम है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस इंजेक्शन को पहले इबोला वायरस के मामलों में इस्तेमाल किया जाता था। उन्होंने कहा पहली बार जब कोविड वायरस आया, कुछ रिसर्च में यह पता चला कि इसका कुछ असर कोविड में है,लेकिन कितना कोविड में प्रभावी है यह पता नहीं चल सका। वरिष्ठ चेस्ट फिजीशियन का मानना है कि मरीज सीरियस हो रहा हो तो उसे रेमडेसिविर की जगह स्टेरॉयड और डेक्सोना दी जा सकती है।