15 अप्रैल 2021

मृत्यु और शोक का प्रतीक बनता जा रहा है उत्तर प्रदेश

 

( कोविड 19 फिर से तेज़ी में )
उत्तर प्रदेश में कोविड 19 फिर से तेज़ी के साथ  पसारता नज़र आ रहा है। प्रदेश में   24 घंटों के दौरान 22,439 नए पॉसिटिव मामले रिकॉर्ड किये जबकि सकारात्मक मामलों की संख्या बुधवार को 20,510 थी। लखनऊ में 5,183 सकारात्मक मामलों के साथ सबसे अधिक स्पाइक देखा गया है, प्रयागराज में 1,888, वाराणसी में 1,859, कानपुर नगर में 1,263 और गोरखपुर में 750 सकारात्मक  मामले रजिस्टर्ड किये गए । प्रदेश में पिछले 24 घंटों में, 2,06,517 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 22,439 कोरोनोवायरस संक्रमण के नए मामले पाए  गए । 

प्रदेश के सपा नेता  राजेंद्र चौधरी ने कहा कि  प्रदेश अब मृत्यु और शोक का प्रतीक बन चुका है। कानपुर,लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी जैसे बड़े शहरों में

लगभग हर दिन मौत की सूचना दी जाती है।  अस्पतालों में बिस्तरों  की भारी कमी है, वायरस पीड़ित अधिकांश लोग चिकित्सा सहायता के लिए इंतजार कर रहे हैं।