22 दिसंबर 2020

श्रद्धाजंलि यात्रा ‘संरहिन्द पंजाब’ के लिये चला हस्ताक्षर अभियान गांधीवादी समाजसेवी

 -- चार दिवसीय यात्रा 25 दिसम्‍बर को सरहिन्‍द (पंजाब) के लिये रवाना होगी

गांधीवादी समाजसेवी  डा वत्‍सला प्रभाकर
 ने दिया हस्‍ताक्षर अभियान को समर्थन।

आगरा।अभियान फाऊंडेशन के द्वारा आयोजित आगरा- सरहिंद    पंजाब' श्रद्धांजलि यात्रा आगरा किले से फतेहगढ़ साहिब   पंजाब  25 दिसम्‍बर को रचाना होगी। 

यात्रा   की सफलता जागरूकता व भागीदारी हेतु स्पीड कलर लेब संजय  प्लेस  क्रॉसिंग पर आयोजित हस्ताक्षर अभियान में बड़ी संख्या में व्यापारियों,  छात्रों, नोजवानों, सहित अनेक समाज सेवियों ने अपने हस्ताक्षर कर ‘सरहिंद पंजाब’ यात्रा को तन-मन-धन से सफल मनाने को अपील की.

अभियान के अध्यक्ष और यात्रा के संयोजक रवि दुबे ने कहा कि 4 दिवसीय ‘सरहिन्द पंजाब यात्रा’ हिन्दु धर्मरक्षक गुरू गोविन्द सिंह जी और उनके चार वीर पुत्रों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझारू सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेहसिंह के शहीदी दिवस पर 25 दिसम्बर को आगरा किले से चलकर 28 दिसम्बर को फतेहगढ़ सहिब में आयोजित कीर्तन दरबार में मत्था टेक कर फतेहगढ़ साहिब

की पवित्र भूमि से केन्द्र सरकार के समक्ष मांग करेगी कि गुरू गोविन्द सिंह जी  शहीद पुत्रों की स्मृति में 26 दिसम्बर को शहीदी दिवस घोषित तथा 6 से 8 वीं कक्षा तक के शैक्षिक पाठ्यक्रमों व सभी बोर्ड के पाठ्यक्रम में ‘चमकौर युद्ध’ को शामिल किया जाए।

 अभियान के सचिव व यात्रा के सह संयोजक संक्रेश शर्मा ने बताया कि ‘सरहिन्द पंजाब यात्रा’ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, 

मन्‍कामेश्‍वर मन्‍दिर के महंत योगेश पुरी ने
आगरा -सरहिंद एक्‍सप्रडीयान को दी शुभकामनायें।
 दिल्ली, पंजाब चार राज्यों से जुड़ें शहरों आगरा, फरह, मथुरा, कोसी, होडल, पलवल,बल्लभगढ़, फरीदाबाद, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला, राजपुरा, से गुजरकर फतेहगढ़ साहिब ‘सरहिन्द पंजाब’ पहुंचेगी. यात्रा 4 राज्यों के 17 शहरों व सैकड़ों गावो से होकर गुजरेगी.

सह संयोजक भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि आगरा किले से 25 दिसंबर को आरम्भ होने वाली इस यात्रा का शुभारम्भ आगरा किला से होकर बिजलीघर, श्यामजी मंदिर, जिला चिकित्सालय, स्टेट बैंक क्रांसिग, कलैक्ट्रेट , धाकरान , नालबंद , राजामंडी, सेंट जॉंस, हरीपर्वत, सूरसदन, दीवनी से भगवान टॉकीज चैराहे से गुरू का ताल गुरूद्वारा पर मत्था टेक अपने गंतव्य को रवाना होगी.

यात्रा प्रभारी शांतिदूत बंटी ग्रोवर ने बताया कि आगरा किले से गुरूद्वारा गुरू का ताल तक नगर भर में यात्रा का स्वागत विभिन्न सामाजिक व्यापारिक संस्थाओं व बाजार कमेटियों सहित सभी वर्ग द्वारा किया जाएगा.

हस्ताक्षर अभियान में शरुआत महिला शांति सेना की अध्यक्ष वत्सला प्रभाकर शीला बहल से शुरू होकर सरदार निर्मल सिंह, बंटी ग्रोवर, रिक्की शर्मा, गोपाल शर्मा, प्रशांत गोयल, अमित गुप्ता, सहयात्रा प्रभारी केशव अग्रवाल, योगेश कुमार, निर्देश तिवारी आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे.